दुनिया की ऐसी जगह जिसे कहा जाता है जिसे कहा जाता है भूतिया राजधानी, जहां के कई घरों में रहते हैं भूत! स्टडी में हुआ डरावना खुलासा

दुनिया की ऐसी जगह जिसे कहा जाता है जिसे कहा जाता है भूतिया राजधानी, जहां के कई घरों में रहते हैं भूत! स्टडी में हुआ डरावना खुलासा
  • ब्रिटेन के इन शहरों में रहते हैं भूत
  • कई लोगों किया देखने का दावा
  • रिपोर्ट में हुआ डरावना खुलासा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। आपने दुनिया में स्थित कई भूतिया जगहों के बारे में सुना होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यूरोपीय देश ब्रिटेन में एक ऐसा शहर भी है जहां के अधिकतर घरों में भूत रहते हैं। हाल ही में एक स्टडी की गई जिसमें दावा किया गया कि ब्रिटेन के बर्मिंघम में 31 फीसदी लोगों ने भूत देखने का दावा किया है। वहीं पूरे ब्रिटेन के 20 फीसदी लोग ये दावा करते हैं कि उन्होंने अपनी लाइफ में कभी न कभी भूत को देखा है।

डेलीस्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, बर्मिंघम ब्रिटेन की सबसे डरावनी जगह है। रिपोर्ट में इसे ब्रिटेन देश की भूतिया राजधानी बताया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, बर्मिंघम में रहने वाले एक शख्स ने बताया है कि उसने अपनी युवावस्था में अपने घर के कमरे में एक आत्मा को देखा था। इसके अलावा एक अधेड़ उम्र के आदमी ने बताया, ‘मुझे स्पष्ट रूप से एक भूत याद है। वो ह्यूमनॉइड-साइज-मैन जैसा था। जब मैं लगभग 18 साल का था तब वह भूत मेरे कमरे में घूम रहा था। मैं वहां बैठ गया और उस भूत को घूरता रहा, मुझे नहीं पता था कि क्या करना है।’

इन इलाके में भी रहते हैं भूत

बर्मिंघम के अलावा एडिनबर्ग शहर में रहने वाले 25 फीसदी लोगों ने भी भूत देखने का दावा किया है। वीडियो गेम फर्म सेगा द्वारा कराई गई इस स्टडी के मुताबिक, बर्मिंघम और एडिनबर्ग के अलावा नॉटिंघम, लिवरपूल और न्यूकैसल के लोगों ने भी दावा किया है कि उन्होंने भूतों को देखा है।

बता दें कि बीते साल स्टार ऑनलाइन ने एक पैरानॉर्मल एक्सपर्ट्स द्वारा किये गए दावे पर एक रिपोर्ट दी थी जिसमें कहा गया था कि हम सब भूतों के बीच उनके साथ रहते हैं। कई सालों से भूतों के इंविस्टिगेशन कर रहे रॉब पाइके का कहना है कि 'संभावना है कि आपके साथ घर में शायद कोई रिश्तेदार या कोई और होगा। हममें से 90 फीसदी या उससे अधिक लोगों के घरों में एक आत्मा होती है। वे सिर्फ हमारी तलाश कर रहे हैं या नहीं, वे खुद को हमारे सामने प्रकट करना चाहते हैं या नहीं, यह उन पर निर्भर है।'

Created On :   27 Aug 2023 11:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story